Mahila Samridhi Yojana | महिला समृद्धि योजना के लाभ, उद्देश्य और दिशानिर्देश


Mahila Samridhi Yojana | महिला समृद्धि योजना के लाभ, उद्देश्य और दिशानिर्देश

महिला समृद्धि योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू की गई है | महिला समृद्धि योजना महिलाओं के लाभ के लिए शुरू की गई है | इस योजना के तहत अनुसूचित जाति की महिलाओं को रोजगार करने के लिए 60000 का लॉन 5 % वार्षिक दर से हरियाणा सरकार की तरफ से दिया जाएगा | महिला समृद्धि योजना की पूरी जानकारी जैसे ,आवेदन ,पात्रता ,उद्देश्य ,और दिशानिर्देश हम अपने लेख में देने जा रहे है | कृपया आप हमारा लेख अंत तक पढ़े | 


महिला समृद्धि  योजना ऑनलाइन आवेदन :

इस योजना के तहत हमें ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा | महिला समृद्धि योजना के तहत जो भी अनुसूचित जाति की महिलाए अपना रोजगार शुरू करना चाहती है ,तो उनको ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा | इस योजना के लिए अनुसूचित जाति वित् और विकास निगम ने विज्ञापन जारी किया है |   महिला समृद्धि योजना के तहत राज्य सरकार अनुसूचित जाति की महिलाओ को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रही है | जो औरतें आर्थिक तंगी से जूझ  रही  है | उनको  खुद का रोजगार शुरू करने में सहारा मिलेगा | 


महिला समृद्धि योजना के लाभ :

हरियाणा सरकार इस योजना के तहत अनुसूचित श्रेणी की महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने में मदद कर रही है | जो महिला किसी प्रकार से आर्थिक तंगी का सामना कर रही , उनको खुद का रोजगार शुरू करने में  मदद मिलेगी | 
जो महिलाए बेरोजगार है ,वो खुद का रोजगार बिना किसी परेशानी से शुरू कर सकती है | 
इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को ही मिलेगा | 
हरियाणा सरकार द्वारा यह लाभ लॉन  के रूप में दिया जा रहा है और लॉन की राशि 60000 है | इस पर 5%वार्षिक दर से ब्याज लगाया जायगा | 


महिला समृद्धि योजना के उद्देश्य :

 हरियाणा सरकार ने यह योजना महिलाओं की समृद्धि के लिए शुरू  की है ,जो महिलाए खुद का रोजगार करना चाहती है और रूपए की तंगी की वजह से शुरू नहीं कर सकती है ,उनके लिए यह योजना सुनहरा मौका है | 
महिलाओं को रोजगार के जरिए आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना | 
 सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना | 

Haryana Mahila Samridhi Yojana Highlights:-


State

Haryana

Scheme Name

Mahila Samridhi Yojana

Launched   By

Shri Manohar Lal Khattar

Objective

Encourage women’s to start their own small business

Beneficiary

Beneficiary must belongs to Schedule Caste

Application Process

Online/Offline

Amount Granted

10000/-

Online Website

Saralharyana.gov.in














महिला समृद्धि योजना - पात्रता व आवश्यक दस्तावेज :-

  • आवेदन करने वाली महिला का बैंक में अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | 
  • आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम होनी चाहिए | 
  • आवेदन करने वाली महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए | 
  • आवेदन करने वाली महिला अनुसूचित जाति से होनी चाहिए | 
  • आवेदन करने वाली महिला व उसके परिवार की आय सालाना 3 लाख रूपए से कम होनी चाहिए | 
  • आवेदन करने वाली अनुसूचित जाति की महिला को समृद्धि योजना के तहत 10000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी | 

आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक अकाउंट जो आधार से लिंक हो 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • महिला का आयु प्रमाण पत्र  बी.पी.एल राशन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 

महिला समृद्धि योजना के लाभार्थी ::

आवेदन करने वाली महिला जो अनुसूचित जाति से संबंध रखती हो ,उन्हें योजना के तहत सारी शर्ते पूरी करनी होगी तभी वो सरकार से ऋण लेने में सक्षम होगी | सभी योग्यताए रखने वाली महिला अपना खुद का रोजगार लॉन की सहायता से शुरू कर पाएगी | अगर महिला को अधिक ऋण की जरूरत हो तो वे अधिक ऋण ले सकती है जैसा की बाद में अनुभाग में बताया गया है | महिला समृद्धि योजना के तहत अनुसूचित जाति की महिलाए अनेक रोजगार शुरू कर सकती है जैसे ::
  • सिलाई की दुकान 
  • चाय की दुकान 
  • डेयरी फार्मिंग शुरू करना 
  • ब्यूटी पॉलर शुरू करना 
  • बुटीक 
  • पापड़ का व्यवसाय शुरू कर सकती है | 

महिला समृद्धि योजना की विशेषताएं ::

  • इस योजना में केवल अनुसूचित जाति की महिलाए ही ऋण ले सकती है | 
  • इस योजनाके तहत महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू  करने में मदद मिलेगी | 
  • इस योजना के तहत महिलाए अपना खुद का छोटा सा व्यवसाय शुरू कर पाएगी और अपनी आर्थिक पक्ष मजबूत कर  पाएगी | 

हरियाणा महिला योजना के ऑनलाइन आवेदन के दिशानिर्देश :-



हरियाणा राज्य की जो भी इछुक महिला इस योजना से लाभ प्राप्त करना चाहती है ,तो नीचे दिए गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन करे | 
आवेदन करने वाली महिला को सबसे पहले सरल पोर्टल की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा | 
इसके  बाद होम पेज पर आपको  New User? Register Here का ऑप्सन दिखाई देगा |अब आपको इस ऑप्सन पर  क्लिक करना होगा |   
अब इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी | पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारी  भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर लॉगिन आईडी  और पासवर्ड डालकर  लॉगिन करना होगा | 
फिर New Window open करके "सेवाओ के लिए आवेदन करें " पर क्लिक करना होगा उसके बाद फिर  "सभी उपलब्ध सेवाए देखे "पर क्लिक करना होगा | फिर उसके बाद  अगली विंडो में,सर्च बॉक्स में "महिला  समृद्धि " टाइप करना होगा | 

इसके बाद ,HSFDC विभाग द्वारा "महिला रोजगार के लिए आवेदन (केवल महिलाओ के लिए स्वरोजगार आय योजना के लिए आवेदन ) के लिए सेवा का नाम "चयन करना होगा | इस तरह आप महिला समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 




Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना :-आवश्यक जानकारी, पात्रता ,आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2022( हाइलाइट्स, आवेदन प्रकिया)

IFMIS Telangana | IFMIS Login@ ifmis.telangana.gov.in | IFMIS Pay Slip download