PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022
पी एम किसान सम्मान निधि योजना :
हम आप सबको पी एम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है | हम अपने लेख के माध्यम से इस योजना के उददेश्य ,पात्रता ,व ऑनलाइन आवेदन के दिशानिर्देशो से भी अवगत कराएंगे | पी एम किसान सम्मान निधि योजना में देश का कोई भी किसान नागरिक आवेदन कर सकता है जो इस योजना की पात्रता पूरी करता हो | pmkisan.gov.in यह पी एम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट है | इस वेबसाइट पर जाकर किसान आवेदन कर सकता है | लेकिन कई राज्यों द्वारा इस योजना को लागु नहीं करने से और बहुत कम संख्या में पंजीकरण होने के कारण से सरकार का पूरा बजट खर्च नहीं हो पाया है इस कारण से कृषि मंत्रालय ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत use करने के लिए 60,000 करोड़ का ही बजट तैयार किया है | अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना चाहते है तो हम आपको ऑनलाइन आवेदन के दिशानिर्देश बताने जा रहे है | हमने अपने लेख में आवेदन करने का आसान तरीका बताया है | और बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है | आप को सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़ना होगा | आप हमारे बताये हुए प्रोसेस से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
किसान सम्मान निधि योजना में लाभर्थियों को एक साल में 6000 रूपए दीए जायँगे | संभावित लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए अगले साल का बजट निर्धारित किया जायगा | मौजूदा डेटा को देखते हुए ही आगामी बजट की मांग की जाएगी | एक साल में 6000 रूपए किस्तों के रूप में लाभार्थियों को दिए जायँगे | सरकार द्वारा इस योजना में 44000 करोड़ रूपए बांटे गए है |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Highlights:
योजना का नाम - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
योजना का मंत्रालय - किसान कल्याण मंत्रालय ( भारत सरकार )
योजना की शुरुआत - फरवरी 2019
योजना के लाभार्थी - आर्थिक रूप से गरीब किसान
योजना का उददेश्य - किसानों की आर्थिक सहायता
आवेदन का तरीका - ऑनलाइन आवेदन
योजना का रूप - सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट - pmkisan.gov.in
पी एम किसान योजना के तहत लगभग नो करोड़ लोगों ने आवेदन किया था जिसमे से लगभग 7 . 5 करोड़ किसानों का आधार के सत्यापन हो चूका है | इस योजना में उन किसानों को लाभ प्राप्त होगा जिनके पास दो हेक्टयेर या उससे कम जमीन हो | पिछले साल इस योजना में 20,000 करोड़ रूपए दिए गए थे उनमें से 6000 करोड़ रूपए बाटे गए है |
इस योजना के तहत किसानों के खाते में जमा की गई राशि :
क़िस्त का विवरण - खाते में डाली गई राशि
pmksy की पहली क़िस्त - फरवरी 2019 में
योजना की दूसरी क़िस्त - अप्रैल 2019 में
योजना की तीसरी क़िस्त - अगस्त 2019 में
योजना की चौथी क़िस्त - जनवरी 2020 में
योजना की पाँचवी क़िस्त - अप्रैल 2020 में
योजना की छटी क़िस्त - अगस्त 2020 में
योजना की सातवीं क़िस्त - दिसम्बर 2020 में
योजना की आठवीं क़िस्त - अप्रैल 2021 में
योजना की नवीं क़िस्त - अगस्त 2021 में
योजना की दसवीं क़िस्त - जनवरी 2022 में
योजना की ग्यारहवीं क़िस्त - मई 2022 में
पी एम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की जरुरत होगी इसलिए हम आपको बताने जा रहे है की किसान क्रेडिट के लिए कैसे आवेदन करे | अगर आप भी अपना किसान क्रेडिट बनाना चाहते है तो हम आपको आवेदन करने की प्रकिया बताने जा रहे है |
किसान क्रेडिट कार्ड प्रकिया :
- किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको बैंक में जाना होगा |
- फिर बैंक में जाकर KCC के आवेदन के लिए फार्म लेना होगा |
- फिर फार्म में पूछी गई सारी जानकारी भरनी है और इसके साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे |
- इसके बाद आपको भरा हुआ फार्म बैंक में जमा करना है |
- इसके कुछ दिन बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जायगा |
पी एम किसान सम्मान निधि योजना के आवश्यक दस्तावेज:
- आवेदन करने वाले किसान का आय प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले किसान भारत देश के नागरिक होना चाहिए
- किसान होने का प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- खाता खतौनी की नक़ल
- बैंक की पासबुक
- आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए |
पी एम किसान सम्मान निधि योजना के ऑनलाइन आवेदन के दिशानिर्देश
- पी एम किसान सम्मान योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके बाद वेबसाइट के Homepage पर जाकर Farmers Corner पर click करना होगा |
- अब इसके बाद New Farmer Registration पर click करना होगा |
- अब इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और Image Code भरना होगा |
- इसके बाद click here to continue के ऑप्शन पर click करना होगा |
- अब इसके बाद YES पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद फार्म में मांगी हुई सभी जानकारी भरकर फार्म को सेव कर दें |
- अब इसके बाद आवेदन की प्रकिया पूरी हो चुकी है |
पी एम किसान सम्मान निधि में आवेदन करने के बाद स्टेटस चेक ऐसे करे
- पी एम किसान सम्मान निधि में status check करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
- इसके बाद home page पर farmer corner पर जाएं और इसके बाद Beneficiary status पर क्लिक करना होगा |
- Beneficiary status के बाद आपको Aadhar Number ,Mobile number, और Account number दर्ज करेंगे होंगे |
- अब इसके बाद आपको Get Data पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते है |
किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम कैसे चेक करे :
- सबसे पहले आपको Farmer Corner पर जाना होगा इसके बाद आपको Beneficiary status की लिस्ट पर क्लिक करना होगा |
- अब इसके अपने राज्य का नाम ,तहसील का नाम ,ब्लॉक का नाम ,जिला का नाम और गांव का नाम select कर ले और इसके बाद Get report के Option पर click करना होगा |
- इसके बाद आवेदन करने वाले किसानों के नाम की लिस्ट सामने आ जाएगी |
- जिन किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है उनका सबका नाम लिस्ट में आ जाएगा |
Comments
Post a Comment