Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022
प्रधानमंत्री उज्वला योजना :
यह योजना श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई | इस योजना का लाभ बी.पी एल परिवार को ही होगा | उज्ज्वला योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग द्वारा शुरू की गई है | उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को ही लाभ प्राप्त होगा | इस योजना में सरकार आवेदक महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराएगी | जो गरीब परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें रसोई गैस फ्री में मिलेगी तो उनको आर्थिक सहायता मिलेगी | जो महिलाए खाना बनाने के लिए लड़की व उपले का प्रयोग करती है उसको गैस मिलने से खाना बनाने में राहत मिलेगी | उपले से खाना बनाने में पोलुशन का भी डर रहता है | इसलिए धुँवा रहित गैस उपलब्ध कराई गई | इस योजना से गरीब महिलाओं को बहुत राहत मिली है | सरकार की तरफ से पहली बार फ्री सिलेंडर मिल रहा है | अगर आप उज्जवला योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे लेख को अवश्य पढ़े |
उज्जवला योजना की शुरुआत 2016 में प्रधानमंत्री जी के द्वारा की गई है | इस योजना की शुरुआत यू.पी राज्य के बलिया जिले से हुई है | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोलियम गैस मंत्रालय की सहायता से चलाई जा रही है | इस योजना से पॉलुशन की समस्या भी कम होने की उम्मीद है | 2011 की जनगणना के अनुसार जो भी परिवार बी पी एल में आते है उनको इस योजना में आवेदन करने का मौका मिलेगा | अगर इस योजना का लाभ आप भी उठाना चाहते है आप भी आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने की सही जानकारी हम आपको देने जा रहे है | जैसे की लाभ ,पात्रता ,आवेदन प्रकिया इत्यादि | इसके लिए आप हमारा लेख ध्यान से पढ़े |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0: इस प्रकार से है :
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सरकार की तरफ से आवेदन करने वाले को एक गैस चूल्हा और एक सिलेंडर दिया जाएगा जिसकी कीमत 3200 रूपए होगी | 3200 रूपए की धनराशि में से 1600 रूपए सरकार की तरफ से दिए जायँगे और 1600 रूपए Gas Agency Loan के रूप में देगी | इस ऋण का कोई ब्याज नहीं लगेगा | लाभार्थी इस लॉन को किस्तों में भी चूका सकते है | 14 kg का सिलेंडर लेने पर लाभार्थियों को छ रिफिल पर कोई ऋण नहीं देना होगा | 7 वे रिफिल के बाद किस्तों में ऋण को चुकाना होगा | और सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी लाभार्थी के खाते में आएंगे |
2021 में प्रधानमंत्री जी ने 2. 0 उज्ज्वला योजना की शुरुआत की हैं | इस योजना के तहत आवेदन करने वाले को पहला रिफिल और चूल्हा मुफ्त में दिया जायेगा | अगर कोई आवेदन कर्ता किराए के मकान मे रहता है तो इस योजना में उनको कनेक्शन लेने में आसानी होगी | इस योजना में आवेदक को बिना किसी पहचान पत्र ,और राशन कार्ड की आवश्यक्ता नहीं है | इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है |
उज्ज्वला योजना से होने वाले लाभ :
- इसमें लाभार्थियों को पहला सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री दिया जाएगा |
- लकड़ी से होने वाले धुँवा से राहत मिलेगी |
- लकड़ी से होने धुवे से होने वाला प्रदूषण में कमी आएगी |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Highlights:
योजना का नाम - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
योजना की शुरुआत - 2016
पात्रता - B P L Card
जिसके द्वारा शुरू की गई - श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई
योजना का मंत्रालय - पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
लाभार्थी - बी ,पी एल परिवार की महिलाएँ
Online Website- pmuy.gov.in
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के आवश्यक दस्तावेज :
आवेदन करने वाले को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | इस योजना के आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से है |
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
- BPL Card
- Mobile Number
- बैंक पास बुक की फोटो कॉपी
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- BPL सूचि में नाम का प्रिंट
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्रता :
- उज्ज्वला योजना में आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए |
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिला बी ,पी एल परिवार की होनी चाहिए |
- उज्ज्वला योजना में केवल महिला ही आवेदन कर सकती है |
- इस योजना में जिनके पास गैस कनेक्शन पहले से ही है वो आवेदन नहीं कर सकता |
- इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदक के पास उज्ज्वला कनेक्शन की eKYC होनी चाहिए |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऑनलाइन आवेदन प्रकिया :
- उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल pmuy.gov.in पर जाना होगा |
- फिर इसके बाद पोर्टल पर दिए गए apply for new ujjwala 2.0 connection पर जाना होगा |
- इसके बाद आपको गैस कनेक्शन के तीन विकल्प मिलेंगे , Indane , Bharat gas or HP
- इसके बाद आपको इन तीनो में से एक चुनना होगा | इनमें से जो भी गैस एजेंसी आपके घर के पास हो उसको आप सेलेक्ट कर लीजिए |
- इसके बाद आपके सामने नया पेज open हो जाएगा |
- इसके बाद इस पेज पर आपसे पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी |
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को upload करना होगा |
- इसके बाद आपको फार्म को भरकर Submit करना होगा |
Comments
Post a Comment