यूपी भूलेख खसरा खतौनी नक़ल जमाबंदी , यूपी बहुनक्शा

 

यूपी भूलेख खसरा खतौनी नक़ल जमाबंदी यूपी बहु नक्शा 

आज हम अपने लेख में आपको यूपी भूलेख खसरा खतौनी के बारे में जानकारी देने जा रहे है इस सब की जानकारी जानने के लिए आपके लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट लांच की है ये वेबसाइट है "upbhulekh.gov.in ".अब इस वेबसाइट के माध्यम से आपको ऑनलाइन ही यूपी भूलेख खसरा खतौनी नक़ल के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी | इस जानकारी के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है अपने मोबाइल ,लेपटॉप पर घर बैठे ही सारा ब्यौरा ले सकते है | यूपी भूलेख के अलग अलग नाम भी है इसको जमीन का लेखा -जोखा ,खतौनी ,जमाबंदी भी कहा जाता है | 

यूपी भूलेख को ऑनलाइन इसलिए किया गया है ताकि यूपी में जिसके पास भी जमीन है उसका ब्यौरा सरकार के पास सुरक्षित रहे | भूमि संसाधन विभाग द्वारा यह ब्यौरा सुरक्षित रखा जाएगा | इस योजना का उद्देश्य है की किसी की जमीन का कोई विवाद हो या फिर कोई जबरदस्ती मालिकाना हक़ रखता हो तो सरकार के पास यह सबूत हो की जमीन किसकी है और जमीन पर किसका हक़ असली है | 

पहले अपनी जमीन का ब्यौरा देखने के लिए लोगो को राजस्व भूमि सुधार विभाग भूमि संसाधन विभाग के पास जाना पड़ता था | वहां टाइम भी बहुत लगता था | अब आप सभी अपनी जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकते है अब सारे जमीनी विवरण को डिजिटल रूप दे दिया गया है | आधिकारिक पोर्टल पर भूलेख की सारी जानकारी जीवन भर दर्ज रहेगी | अगर आपको यूपी भूलेख ऑनलाइन प्रकिया के बारे में जानना है तो आप हमारे लेख को जरूर पढ़े | हम आपको अपने लेख के माध्यम से यूपी भूलेख की सारी जानकारी देने जा रहे | आप हमारे लेख में सारी प्रकिया देख सकते है | 


यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी से होने वाले लाभ 

  • इस पोर्टल के लाभ है की हमे अपनी जमीन की सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी | 
  • इस पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपका समय और धन दोनों की बचत होगी | 
  • अब यूपी के लोगो को अपनी भूमि से जुड़े किसी भी दस्तावेज की जानकारी के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे | 
  • यूपी भूलेख के तहत आप अपना खसरा खतौनी नंबर दर्ज करके आसानी से अपनी भूमि का विवरण प्राप्त क्र सकते है | 
  • ऑनलाइन भूलेख का लाभ केवल यूपी के लोग ही ले सकते है | 

यूपी भूलेख खसरा खतौनी के उद्देश्य 

हम आज के समय में देखते है की जमीन के वजह से बहुत सी लड़ाईया होती है| इसलिए जमीन का विवरण डिजिटल होने से सरकार के पास सारी जानकारी सुरक्षित रहेगी | सरकार अपने नागरिको को ऑनलाइन सेवाए प्रदान कर रही है | अब सभी इंटरनेट के माध्यम से अपना कार्य कर सकते है | यूपी सरकार ने भी डिजिटलीकरण में अपना सहयोग करते हुए यूपी भूलेख पोर्टल लांच किया है | अब जमीन का सारा विवरण आप ऑनलाइन देख सकते है | डिजिटल माध्यम से प्रकिया में पारदर्शिता भी आएगी | ऑनलाइन भूलेख पोर्टल पर आपके सारे दतावेजो को सुरक्षित रखा जाएगा |फर्जी तरह से होने वाले काम भी इस पोर्टल से नहीं  होंगे | 


यूपी भूलेख ऑनलाइन नक़ल खतौनी की किस प्रकार निकाले 

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को राजस्व परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाये | 
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा इसके ऊपर आपको खतौनी (अधिकार अभिलेख )की नक़ल देखें के ऑप्शन पर क्लिक करे | 
  • अब इसके बाद इस क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको Captcha Code भरना होगा और SUBMIT के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा इस पर आपको अपना तहसील और गांव का नाम चुनना होगा | 
  • अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा इस आपके सामने खसरा /गाटा संख्या द्वारा खोजे ,खाता संख्या द्वारा खोजे ,खातेदार के नाम द्वारा खोजे इनमे से आप किसी भी एक पर क्लिक कर सकते है | अगर आप अपने नाम से विवरण देखना चाहते है तो अपने नाम का पहला अक्षर टाइप करना होगा इसके बाद आपको खोजे पर क्लिक करना होगा और फिर लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा आपको अपने नाम पर क्लिक करना होगा और अब इसके बाद उद्दरण देखे पर क्लिक करे | 
  • इसके बाद आपके सामने नया  पेज होगा इस पेज पर आपको कोड दिया जाएगा आपको यह कोड भरना होगा और countinueपर क्लिक करना होगा | 
  • अब इसके बाद आप अपनी भूलेख खतौनी के बारे में जान सकते है | आप इसका प्रिंट भी निकल सकते है | 

यूपी भूलेख मोबाइल ऍप को क्किस प्रकार से डाउनलोड करे 


  • यूपी भूलेख ऍप को आप अपने मोबाइल में बिलकुल फ्री में प्लेस्टोर में जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है | 
  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर यूपी भूलेख ऍप टाइप करना होगा इसके सर्च करे | 
  • इसके बाद आपके सामने भूलेख ऍप खुलेगा इसके बाद आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • अब इसके बाद आपके सामने यूपी भूलेख ऍप डाउनलोड हो जाएगा | 
  •  अब आप ऍप के माध्यम से आप सारी जानकारी प्राप्त क्र सकते है |

शिकायत पंजीकरण करने की प्रकिया 

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा | अब होम पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन फार्म खुल जाएगा | 
  • अब इसके बाद आपको आवेदन फार्म में जानकारी दर्ज करनी होगी | 
  • अब इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप बहुत ही आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते है |

शिकायत  की स्थिति जांचने की प्रकिया 

  •  सबसे पहले आपको राजस्व परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.inपर जाना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन खुल जाएगा | होम पेज पर आपको शिकायत की स्थिति जानने के लिंक पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पर आपको अपना शिकायत संख्या ,और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा | 
  • इसके बाद आपको सुरक्षा कैप्चा कोड दिया जाएगा उसे भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे | 
  • अब आपके सामने आपके शिकायत की स्थिति आ जाएगी | 

यूपी भूलेख प्रिंट किस प्रकार निकाले 

भूलेख प्रिंट आप आसानी से निकल सकते है इसके लिए आपको स्टेप 5 के ब्राउज़र पर जाना होगा और इसेक बाद आपको मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने प्रिंट का ऑप्शन आ जाएगा और आपको ctrl+p का बटन को दबाकर भी अपना प्रिंट निकल सकते है और डाउनलोड कर सकते है | 


भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रकिया  

  • इसके लिए पहले आपको यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा अब इसके  होम पेज पर अपना जिला ,तहसील ,गांव ,ब्लॉक ,चयनित क्षेत्र को चुनना होगा | 
  • अब इसके  बाद आपकी भूमि से जुड़ा नक्शा आपके सामने आ जाएगा | आप चाहे तो इसका प्रिंट निकल सकते है | 
  • इसके बाद अगर आप खाता धारक का नाम देखना चाहते है तो आपको फॉर्म नंबर पर क्लिक करना होगा | 
  • अब इसके बाद खाता धारक संख्या दिखाई देगी | 
  • इसके बाद आप खाता धारक का नाम का चयन करे | 

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने की प्रकिया 

  • इसमें आपको सर्वप्रथम राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा | 
  • अब आपको होम पेज पर राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने के लिंक पर क्लिक करना होगा | 
  • अब इसके बाद नए पेज पर अपना गांव का नाम ,जिला ,तहसील  चुनना होगा | 
  • अब इसके अगले पेज पर आपके सामने राजस्व ग्राम खतौनी का कॉड होगा | 




Comments

Popular posts from this blog

IFMIS Telangana | IFMIS Login@ ifmis.telangana.gov.in | IFMIS Pay Slip download

हरियाणा सक्षम योजना 2022 लाभ व विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना - पात्रता , आवश्यक दस्तावेज and आवेदन के दिशानिर्देश | Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana 2022